ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, चपेट में आकर तीन लोगों की मौत, धमाके की आवाज से मचा हड़कंप
ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, चपेट में आकर तीन लोगों की मौत, धमाके की आवाज से मचा हड़कंप
अलीगढ़: जिले के घनी आबादी वाले दिल्ली गेट इलाके में मंगलवार को एक मकान में सिलिंडर में हुए विस्फोट से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिषेक कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि सुरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति के मकान में एक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य जख्मी हो गए।
Read More: ‘रेशम कीट पालन’ बना वनांचल के आदिवासी किसानों के लिए आय का जरिया, हो रही भरपूर आमदनी
उन्होंने बताया कि घायलों को मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से चार को नाजुक हालत के मद्देनजर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि बचाव एवं राहत कार्य जारी है। आशंका है कि मलबे में अभी कई लोग दबे हो सकते हैं। नगर मजिस्ट्रेट को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि जिस इमारत में यह विस्फोट हुआ, उसे खिलौने की फैक्टरी के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Read More: विधायक नारायण चंदेल ने मृतक बुनकर से परिजनों से की मुलकात, मदद के तौर पर दिए 10 हजार रुपए

Facebook



