उत्तर प्रदेश में अज्ञात कारणों से पति पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश में अज्ञात कारणों से पति पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश में अज्ञात कारणों से पति पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: June 26, 2021 12:07 pm IST

शाहजहांपुर, 26 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अज्ञात कारणों के चलते पति पत्नी ने कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली और पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है ।

थाना सदर बाजार के प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि गोटिया गांव में रहने वाले ई-रिक्शा चालक जगतपाल (32) तथा उसकी पत्नी पिंकी (28) के शव शनिवार को घर के अंदर पड़े मिले, उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया परंतु दोनों की मौत हो चुकी थी ।

उन्होंने प्रारंभिक जांच तथा ग्रामीणों के हवाले से बताया कि जगतपाल की 16 वर्षीय बहन के पेट में शुक्रवार को दर्द हुआ तो उसने अपनी भाभी पिंकी से चूरन मांगा । इस पर पिंकी ने चूरन में कांच मिलाकर उसे दे दिया जिसके खाने के बाद किशोरी की तबीयत खराब हो गई ।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब चूरन की जांच की तो उसमें कांच पाया गया । ग्रामीणों ने बताया कि पति पत्नी में अनबन रहती थी ।

पाल ने बताया कि किशोरी को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए घर में अकेली पिंकी रह गई थी, बाद में पिंकी का पति जगतपाल रुपए लेने घर आया परंतु वापस नहीं लौटा तब उसके रिश्तेदार उसे देखने आए जहां पर पति पत्नी के मुंह से झाग निकल रहा था ।

पुलिस का शक है कि बहन को कांच देने के मामले में पति पत्नी में विवाद हुआ और शायद दोनों ने जहर खा लिया ।

उन्होंने बताया कि दोनों की शादी पिछले वर्ष जून माह में हुई थी और पूरे मामले की जांच की जा रही है ।

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में