पति ने काटे पत्नी के होंठ, तो पत्नी ने काटे..

पति ने काटे पत्नी के होंठ, तो पत्नी ने काटे..

पति ने काटे पत्नी के होंठ, तो पत्नी ने काटे..
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: July 12, 2017 4:53 am IST

भोपाल के तलैया इलाके में पत्नी के चरित्र पर संदेह को लेकर पति ने पत्नी के होठ काट दिए. वहीं पति की हरकत से नाराज पत्नी ने भी गुस्से में पति के गाल काट दिए. झगड़ा इतना बढ़ा, कि दोनों के बीच घंटों तक जबरदस्त झूमाझटकी होती रही. हालांकि पति के हमले में घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल किया गया है. 

दरअसल पत्नि के होठ काटने वाले आरोपी आमिर ऊर्फ अन्नू को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. आरोपी पति को शक था कि पत्नी मकान मालिक के साथ गलत रिश्ते रखती है. यही शक इस विवाद का कारण बना और नाराज पति ने पत्नी पर हमला कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर तलैया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

 

 ⁠


लेखक के बारे में