‘काट डालूंगा…भले ही मुझे जेल जाना पड़े’, पद की मर्यादा भूल गुंडों की भाषा बोल रहे डिप्टी कलेक्टर, देखें वायरल वीडियो
'काट डालूंगा...भले ही मुझे जेल जाना पड़े', पद की मर्यादा भूल गुंडों की भाषा बोल रहे डिप्टी कलेक्टर, देखें वायरल वीडियो
गुना। गुना में डिप्टी कलेक्टर आरवी सिंडोसकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है… जिसमें वो अपने पद की मर्यादा से परे हटकर गुंडों जैसी भाषा बोलते नजर आ रहे हैं… ये वीडियो गुना के आर के पुरम कॉलोनी में 33 केवी लाइन शिफ्टिंग को लेकर हुए विवाद के दौरान का है।
ये भी पढ़ें: आज भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है यह विशेष संरक्षित जनजाति, मरीजो को कंधों में लादकर पैदल चलना प…
वीडियो में डिप्टी कलेक्टर ये कहते हुए नजर आ रहे है… कि काट डालूंगा… भले ही मुझे जेल जाना पड़े… मैं देखता लाइन कैसे शिफ्ट होती है… उन्होंने बिजली विभाग के सब इंजीनियर पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए है…।
ये भी पढ़ें: सिनेमा घरों में अभी नहीं ले पाएंगे फिल्म देखने का मजा, टॉकीज संचालक…
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और जांच करने की बात कह रहे हैं..कॉलोनीवासी मामले की जांच कर कार्रवाई करने के लिए गुना एसपी को शिकायत भी कर चुके हैं…।
ये भी पढ़ें: Unique marriage in india 2021 : ‘ना बैंड बाजा ..ना बारात’, मात्र 50…
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/SqmmS8pCgIQ” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



