आईएएस अधिकारी एसवीआर श्रीनिवास बने एमएमआरडीए के नए प्रमुख

आईएएस अधिकारी एसवीआर श्रीनिवास बने एमएमआरडीए के नए प्रमुख

आईएएस अधिकारी एसवीआर श्रीनिवास बने एमएमआरडीए के नए प्रमुख
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: June 3, 2021 10:19 am IST

मुंबई, तीन जून (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को एसवीआर श्रीनिवास को मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) का महानगर आयुक्त नियुक्त किया।

इस सप्ताह आर ए राजीव का कार्यकाल समाप्त होने के बाद एमएमआरडीए आयुक्त का पद खाली हो गया था।

श्रीनिवास 1991 कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में प्रधान सचिव (आवास) के पद पर हैं।

 ⁠

आवास विभाग में श्रीनिवास के स्थान पर प्रधान सचिव (वन) मिलिंद म्हैस्कर को नियुक्त किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव (सेवा) सुजाता सौनिक द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, श्रीनिवास तत्काल प्रभाव से अपने नए पद का कार्यभार संभालेंगे।

एमएमआरडीए मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के लिए विकास प्राधिकरण है, जो देश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र को कवर करता है और इसमें नौ नगर निगम शामिल हैं।

भाषा कृष्ण मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में