अजीत जोगी के निशाने पर IAS रीना बाबा साहेब कंगाले

अजीत जोगी के निशाने पर IAS रीना बाबा साहेब कंगाले

अजीत जोगी के निशाने पर IAS रीना बाबा साहेब कंगाले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: July 26, 2017 4:21 am IST

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने उनकी जाति की जांच के लिए गठित हाई पावर कमेटी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य-सचिव पद पर रहीं IAS अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तीन-तीन पदों पर रहने वाली अधिकारी गुपचुप तरीके से दुबई यात्रा पर गई थी और उनके दुबई यात्रा और खर्चों की जानकारी सरकार को भी थी। सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में थी। जिससे बचने के लिए उसने दबावपूर्वक ये रिपोर्ट तैयार की। अजीत जोगी ने ये भी कहा कि सरकार चाहे कितना भी दवाब बना लें मगर मैं हमेशा जीत कर ही आउंगा। 


लेखक के बारे में