IBC 24 की लोगों से अपील, लॉकडाउन से बिलकुल न घबराएं, जरूरत की हर चीज दुकानों में मिलेगी, भीड़ न लगाएं

IBC 24 की लोगों से अपील, लॉकडाउन से बिलकुल न घबराएं, जरूरत की हर चीज दुकानों में मिलेगी, भीड़ न लगाएं

  •  
  • Publish Date - March 24, 2020 / 04:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर। आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री की इस घोषणा के बाद कि आज 12 बजें के बाद पूरे देश में लॉकडाउन रहेगा, लोगों की भारी भीड़ ​राशन और किराना की दुकानों में लग गई। जहां दुकानों में अफरातफरी का माहौल भी दिखाई दिया। लेकिन IBC 24 की जनता से यह अपील है कि आप बिल्कुल भी न घबराएं, जनता की जरूरत की हर चीज सही दाम पर उपलब्ध रहेगी। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद नही होंगी, इनकी आपूर्ति जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें: आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉक डाउन, पीएम नरेंद्र मोदी ने की घोषणा, 21 दिन के लिए कर्फ्यू लागू

बता दें कि राशन की दुकानेें, किराना की दुकानें, फल व सब्जी की दुकाने, दूध व डेयरी की दुकानें, पेट्रोल पंप, अस्पताल, गैस सिंलिंडर की रिफलिंग हमेशा की तरह खुली रहेंगी, राशन, किराना दुकानों के टाइम में थोड़ा संशोधन किया गया है, अब ये दुकानें सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी। आम जनता को घबराने और परेशान होने की जरूरत नही है।

ये भी पढ़ें: एक्शन मोड में सीएम शिवराज, नेताओं को तमाचा जड़ने वा…