टीवीएस मोटर कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 387 करोड़ रुपये हुआ

टीवीएस मोटर कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 387 करोड़ रुपये हुआ

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 07:09 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 07:09 PM IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी का मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 387 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 336 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालनआय बढ़कर 10,042 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले समान तिमाही में 8,031 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में निर्यात सहित उसकी कुल दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 10.63 लाख इकाई हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में यह आंकड़ा 8.68 लाख इकाई का था। 31 मार्च, 2024 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने 1,686 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 1,329 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

वित्त वर्ष 2022-23 के 31,974 करोड़ रुपये की तुलना में 2023-24 में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 39,145 करोड़ रुपये हो गयी।

कंपनी ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2024 में अपना अब तक का सबसे अधिक राजस्व और मुनाफा दर्ज किया।

किसी एक वित्तवर्ष के दौरान टीवीएस मोटर ने 40 लाख से अधिक इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री देखी। 31 मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष के दौरान, इसकी कुल दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री वित्तवर्ष 2022-23 के 36.82 लाख इकाइयों के मुकाबले 14 प्रतिशत बढ़कर 41.91 लाख इकाई हो गई।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय