IBC24 का महा चुनावी सर्वे, देखिए राजनांदगांव जिले का जनादेश | IBC24 Opinionpoll 2018:

IBC24 का महा चुनावी सर्वे, देखिए राजनांदगांव जिले का जनादेश

IBC24 का महा चुनावी सर्वे, देखिए राजनांदगांव जिले का जनादेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : October 5, 2018/11:18 am IST

राजनांदगांव। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावी शोर तेज हो रहा है। बड़े नेताओं के दौरे आम हो गए हैं। जीत के दावे में बढ़-चढ़कर किए जा रहे हैं। पर इस हो-हल्ले के बीच जनता बड़ी खामोशी के साथ अपना मत तैयार कर रही है। वो तय करने में जुट गई है। कि इस बार किसके सिर पर ताज रखा जाना चाहिए और तेज होते घमासान के बीच ही आईबीसी24 निकला है जनता का मूड समझने। जनादेश की टोह लेने। हर रोज़ हम किसी एक ज़िले के जनमत से आपको रूबरू करा रहे हैं। आज हम छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले का ओपिनियन पोल आपके सामने रखने जा रहे हैं ।

जिले की मुकम्मल तस्वीर हम सर्वे के 10 सवालों के ज़रिए खींचने जा रहे हैं

1. क्या बस्तर में नक्सलियों पर वाकई नकेल लगी है?

2….  50 लाख मोबाइल बांटने की योजना बीजेपी को जीत दिला पाएगी?

3. विधानसभा चुनावों में कौन से मुद्दे हावी होंगे?

4. क्या मौजूदा रमन सरकार महिलाओं की उम्मीदों पर खरी उतर पाई है?

5. अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो देश में किसकी सरकार बनेगी?

6. क्या मौजूदा सरकार के कामकाज से प्रदेश के किसान खुश हैं?

7. पीएम मोदी क्या अब भी बीजेपी को जिताने में कामयाब होंगे?  

8. कांग्रेस से सीएम रूप में सबसे पसंदीदा चेहरा कौन सा है?

9. क्या आप सीएम रमन सिंह को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं?

10. प्रदेश में इस बार किसकी सरकार बनेगी?

देखिए ओपिनियन पोल

 

 

वेब डेस्क, IBC24