मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का विश्वसनीय न्यूज चैनल IBC24 की खास मुहिम जनकारवां एक बार फिर जनता के बीच पहुंचकर जनता की आवाज बुलंद कर सामाजिक सरोकार निभा रहा है. पहले दिन मुरैना की जनता ने IBC24 चैनक के माध्यम से अपनी समस्याओं को सामने रखा है.
ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य के गढ़ से शिवराज के बेटे कार्तिकेय की राजनीति में लांचिंग !
ये भी पढ़ें- पेंड्रा में 40 हाथियों ने डाला डेरा तो लैलूंगा में हाथियों ने कई घरों को तोड़ा
ये भी पढ़ें- भोपाल में भी कोहरे के कारण कई ट्रेनें घंटो लेट, झांसी-इटारसी पैसेंजर रद्द
मुरैना के बिस्मिल संग्रहालय से शाम 4 बजे से जनकारवां कार्यक्रम का LIVE प्रसारण किया गया. 1 घंटे के इस कार्यक्रम में जिम्मेदार न्यूज चैनल होने के नाते IBC24 मुरैना की समस्याओं उसके निराकरण लोगों की परेशानियां, विकास, सड़क, बिजली पानी हर मुद्दों पर बेबाकी से जनता से सवाल जवाब और नेता पक्ष-विपक्ष से सीधे सवाल कर उनसे जवाब मांगती है तो देखते रहिए सिर्फ IBC24.
वेब डेस्क, IBC24