IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप 2019 समारोह का आयोजन आज, प्रदेश की बेटियां होंगी सम्मानित
IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप 2019 समारोह का आयोजन आज, प्रदेश की बेटियां होंगी सम्मानित
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप 2019 समारोह का भव्य आयोजन होगा। बेटियों को दी जाने वाली इस विशेष स्कॉलरशिप की शुरुआत 2015 में मध्यप्रदेश से ही हुई थी। लगातार पांचवें साल IBC24 यहां एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली बेटियों को स्कॉलरशिप देगा। खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों प्रदेश की बेटियां ये स्कॉलरशिप ग्रहण करेंगी।
ये भी पढ़ें: सुषमा स्वराज के निधन पर पूर्व सीएम ने कहा- हमारी सुषमा दीदी हम सभी को छोड़कर चली गईं,
बता दे कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार फिर बनने जा रही है बालिका शिक्षा को समर्पित एक अभिनव समारोह की गवाह। IBC24 देश का पहला ऐसा चैनल है जो अपने संकल्प को दोहराते हुए लगातार पांचवें साल प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान करने जा रहा है। भोपाल में एक रंगारंग समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा में सभी जिलों में टॉप करने वाली छात्राओं को 50-50 हजार की स्कॉलरशिप और प्रदेश में टॉप करने वाली छात्रा को 1 लाख की प्रोत्साहन राशि और उसके स्कूल को 1 लाख रुपए का विशेष सम्मान दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी कार्यालय में सुबह रखा जाएगा सुषमा स्वराज का पार्थिव
इसके साथ ही दस संभाग में टॉप करने वाले छात्रों को भी 50-50 हजार की स्कॉलरशिप राशि दी जाएगी। एमपी विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह भी शिरकत करेंगे। इसके साथ ही एवरेस्ट फतह करने वाली छिंदवाड़ा की दिलेर बेटी भावना डेहरिया टॉपर बच्चों को मोटिवेट करने के लिए अपना अनुभव साझा करेगी।

Facebook



