मुजफ्फरनगर, 22 सितंबर (भाषा) पुलिस ने शामली जिले में अवैध रूप से हथियार बनाने के एक कारखाने का भंडाफोड़ किया और 17 पिस्तौल तथा 19 कारतूस बरामद किए।
अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बलवा गांव के नजदीक जंगल में कारखाना चल रहा था। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में नवाब, इस्लाम, राजीव और नफीस को गिरफ्तार किया गया है।
भाषा यश नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)