मुजफ्फरनगर में आठ लाख रुपए की अवैध शराब जब्त
मुजफ्फरनगर में आठ लाख रुपए की अवैध शराब जब्त
मुजफ्फरनगर, 26 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाई गई 160 कार्टन अवैध शराब जब्त की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रतनपुरी थाना अंतर्गत कल्याणपुर गांव के पास शनिवार दोपहर आठ लाख रुपए की शराब जब्त की गई।
पुलिस ने कहा कि यह शराब हरियाणा के सोनीपत से एक तेल टैंकर में तस्करी की जा रही थी। पुलिस की एक टीम ने टैंकर को रोका, शराब जब्त कर अमित कुमार और हरीश नामक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा।
भाषा शुभांशि माधव
माधव

Facebook



