छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के तहत डॉक्टर्स ने इलाज किया बंद, ये बताया कारण
छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के तहत डॉक्टर्स ने इलाज किया बंद, ये बताया कारण
रायपुर। केंद्र सरकार की जिस महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ही औपचारिक शुरुआत की है, उसके तहत छत्तीसगढ़ में डॉक्टर्स ने इलाज बंद कर दिया है। इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ से ही शुरु हुआ था।
छत्तीसगढ़ में डॉक्टर्स ने इस योजना के तहत इलाज बंद किए जाने के पीछे देरी और लागत से कम पेमेंट मिलने को कारण बताया है। इसे लेकर IMA प्रेसिडेंट ने सेंट्रल बॉडी को पत्र लिखा है। इससे पहले आईएमए आयुष्मान भारत योजना के छत्तीसगढ़ के नोडल अफसर को भी पत्र लिख चुका है।
यह भी पढ़ें : पद्मश्री भारती बंधु के मकान को निगम ने ढहाया, कार्रवाई से पहले सूचना भी नहीं दी
नोडल अफसर को लिखे पत्र में आईएमए ने सिलसिलेवार तरीके से योजना में कमियों को बताया है। साथ ही उसमें व्यवहारिक बदलाव लाने की बात भी कही है। बता दें कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना की औपचारिक शुरुआत आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। इस योजना के तहत लगभग 10 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ मिलेगा।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



