IBC24 की खबर का असर, क्वारंटाइन सेंटर से लोगों को भेजा गया घर, 14 दिन बाद भी नहीं हो रही थी छुट्टी
IBC24 की खबर का असर, क्वारंटाइन सेंटर से लोगों को भेजा गया घर, 14 दिन बाद भी नहीं हो रही थी छुट्टी
कोरिया। IBC24 की खबर का असर फिर एक बार देखने को मिला है, मामला कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ का है, जहां क्वारंटाइन अवधि पूरी कर चुके लोगों को घर भेज दिया गया है। रेड जोन से आये 12 लोगों को सांस्कृतिक भवन में रखा गया था और 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद भी नहीं छोड़ा जा रहा था, जिस पर आईबीसी24 ने प्रमुखता से कल खबर दिखाई थी।
ये भी पढ़ें: अब IPS अधिकारियों के हुए तबादले, इंटेलिजेंस चीफ हिम…
मामले का खुलासा तब हुआ जब जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंची, इस दौरान क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोग बाहर निकल आए, उन्होने रेणुका सिंह और भाजपा नेताओं को अपनी समस्या बताई। इस दौरान लोग सेंटर की व्यवस्था को लेकर भड़क उठे और प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें: प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में हुए IAS-IFS अधिकारियों के तबादले, 2…
यहां कई लोगों को क्वारेंनटाइन अवधि पूरी होने के बाद भी रखा गया था, जिससे घर जाकर ईद नही मना सके । भवन के बाहर पानी और टॉयलेट की सुविधा है । मंगल भवन में रह रहे लोगों ने भोजन चाय समय पर नही देने और कम देने की शिकायत भी की ।
ये भी पढ़ें: छत्तीेसगढ़ में एक और मरीज हुआ स्वस्थ, कोरबा का रहने वाला है युवक

Facebook



