सीएम हाउस में सोमवार को बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक, निकाय चुनाव के लिए बनेगी रणनीति | Important meeting of BJP Legislature Party on Monday in CM House

सीएम हाउस में सोमवार को बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक, निकाय चुनाव के लिए बनेगी रणनीति

सीएम हाउस में सोमवार को बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक, निकाय चुनाव के लिए बनेगी रणनीति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : March 7, 2021/2:45 pm IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। सीएम निवास में शाम 7.30 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक रखी गई है। नगरीय निकाय चुनाव के साथ विधानसभा के बजट सत्र को लेकर बैठक में रणनीति बनेगी। 

पढ़ें- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में सीएम शिवरा…

आपको बता दें मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव जल्द हो सकते हैं। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन 2021 की तैयारियों की समीक्षा की है। सिंह ने कहा कि सभी कलेक्टर नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा कर लें।

पढ़ें- राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होंगी राजनांदगांव के ख…

नगरीय निकाय निर्वाचन में कुल मतदाता एक करोड़ 69 लाख 16 हजार 83 मतदाता हैं। इनमें पुरूष मतदाता 86 लाख 81 हजार 912, महिला मतदाता 82 लाख 32 हजार 897, थर्ड जेण्डर 1274 पंचायत निर्वाचन कुल मतदाता 3 करोड़ 92 लाख 81 हजार 301 हैं।

पढ़ें- रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में इस साल खुलेंगे सी-मार…

इनमें से पुरूष मतदाता 2 करोड़ 2 लाख 45 हजार 823, महिला मतदाता एक करोड़ 90 लाख 34 हजार 424 और थर्ड जेण्डर 1054 हैं।

 
Flowers