रायपुर में MIC की अहम बैठक में 19 मुद्दो पर सहमति
रायपुर में MIC की अहम बैठक में 19 मुद्दो पर सहमति
आज रायपुर नगरनिगम में MIC की अहम बैठक हुई। बैठक में शहर विकास और लोकहित से जुड़े 19 मुद्दों पर चर्चा कर सहमति बनाई गई। जिन विषयों पर सहमति दी गई, उनमें जवाहर बाज़ार उन्नयन, सामाजिक सुरक्षा के दो सौ 22 मामलों को स्वीकृति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के त्यागपत्र की स्वीकृति, खाद की बिक्री के लिए नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड से MoU को मंजूरी, चलित विज्ञापन की दर में बढ़ोतरी के साथ ही BSUP योजना के तहत 11 सौ 20 मकान के निर्माण की मंजूरी, सड़क डामरीकरण के लिए 1 करोड़ की मंजूरी, बड़े नालों की दूसरे चरण में युद्धस्तर पर सफाई जैसे मुद्दे शामिल रहे। सभापति के लिए वाहन खरीदी के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। महापौर के मुताबिक बैठक में लिए गए फैसले के तहत कई विकास कार्य जल्द ही धरातल पर भी नज़र आएंगे।

Facebook



