अमेठी में युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज
अमेठी में युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज
अमेठी (उप्र), 25 मई (भाषा) अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने गांव के ही युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज किया है।
मोहनगंज कोतवाली में युवती (18) ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि सोमवार दोपहर बाद जब वह घर के बगल में एक बाग में शौच के लिए गयी थी, तब गांव के ही एक युवक ने उससे दुष्कर्म किया और फिर उसके सिर पर डंडे से वार किया जिससे वह बेहोश हो गयी।
शिकायत के अनुसार घंटों बाद पीड़िता के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की, तो बाग में वह बेहोशी की हालत में मिली।
पीड़िता के अनुसार परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिंहपुर ले गए, जहां इलाज के बाद वह होश में आयी।
थाना मोहनगंज के प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय ने कहा कि मामले की जांच करायी गयी और यह सिर्फ मारपीट का मामला प्रतीत होता है। इस संबंध में बीती रात मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा सं आनन्द शोभना सुरभि
सुरभि

Facebook



