उप्र के बांदा जिले में युवक ने जीभ काट कर मंदिर में चढ़ा दी
उप्र के बांदा जिले में युवक ने जीभ काट कर मंदिर में चढ़ा दी
बांदा(उप्र), 25 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के भाटी गांव में एक युवक ने कथित रूप से अपनी जीभ काट कर मंदिर में चढ़ा दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- CM शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कई चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित, वरिष्ठ बीजेपी
बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जय श्याम शुक्ला ने बताया, ‘भाटी गांव में युवक आत्मा राम (32) ने शनिवार सुबह खेरापति के मंदिर में पूजा करने के बाद वहां अपनी जीभ काट कर चढ़ा दी। ’’
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ मामला दर्ज, हाई कोर्ट के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। उन्होंने बताया, ‘‘अब उसकी हालत में सुधार है।’
युवक के पिता राम सिंह के हवाले से एसएचओ ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है और वह नवरात्रि में नौ दिन से उपवास कर रहा था। साथ ही, युवक के पिता ने दावा किया कि उनके बेटे ने किसी के बहकावे में आ कर ऐसा किया होगा।
पढ़ें- धान खरीदी पर हांफने लगी सरकार, राज्य सरकार स्वयं करे व्यवस्था, केंद…


Facebook


