महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी पर महिला से बलात्कार करने और उसे ठगने का मामला दर्ज

महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी पर महिला से बलात्कार करने और उसे ठगने का मामला दर्ज

महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी पर महिला से बलात्कार करने और उसे ठगने का मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: March 13, 2021 4:45 pm IST

नागपुर, 13 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में एक पुलिस निरीक्षक पर 45 वर्षीय एक विधवा के साथ कथित रूप से बलात्कार करने और उससे चार लाख रुपये ठगने का मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता शहर के गिट्टीखदान इलाके की रहने वाली है, 2019 में सोशल मीडिया के माध्यम से निरीक्षक से उसकी दोस्ती हो गई थी।

दोनों ने अपने मोबाइल फोन नंबरों का आदान-प्रदान किया और बातचीत शुरू की।

 ⁠

शिकायतकर्ता के अनुसार, निरीक्षक ने भावनात्मक रूप से उसे यह कहते हुए ब्लैकमेल किया कि उसकी पत्नी बीमार है और उसने आठ नवंबर, 2020 को अमरावती जिले के एक मंदिर में उससे शादी की।

शिकायतकर्ता ने कहा कि निरीक्षक ने उसकी अश्लील तस्वीरें खींची और अपनी पत्नी के इलाज के लिए उससे एक लाख रुपये लिए।

प्राथमिकी में कहा गया है कि निरीक्षक ने महिला के तीन लाख रुपये के सोने के गहने भी छीन लिए।

पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

भाषा

कृष्ण दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में