प्रतापगढ़ में बदमाशों की गोलीबारी से आरक्षी घायल

प्रतापगढ़ में बदमाशों की गोलीबारी से आरक्षी घायल

  •  
  • Publish Date - May 28, 2021 / 10:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

प्रतापगढ़ (उप्र) 28 मई (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली लालगंज इलाके में एक मोटरसाइकिल के शोरूम में बृहस्‍पतिवार की रात चोरी की नीयत से घुसे बदमाशों की फायरिंग में गोली लगने से ‘पुलिस रिस्‍पांस व्हीकल’ (पीआरवी) का एक आरक्षी घायल हो गया।

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शुक्रवार को बताया कि लालगंज अझारा बाज़ार स्थित एक मोटरसाइकिल के शोरूम में बीती रात चोर घुसने की सूचना पर पीआरवी के आरक्षी पहुंचे और तलाशी शुरू की तो छिपे चोरों ने गोली चलानी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि चोरों की ओर से की गई गोलीबारी में आरक्षी राजकिशोर चौहान (28) घायल हो गया। उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में अज्ञात के विरुद्ध प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द प्रशांत

प्रशांत