Raipur Kharora Murder Case || Image- IBC24 News archive
Raipur Kharora Murder Case: रायपुर: राजधानी के समीप स्थित खरोरा के किंग ढाबा में युवक की चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान शिव कुमार के रूप में हुई है। इस हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक समेत कुल 11 युवक ढाबे में पार्टी करने गए थे। सभी युवक सिलतरा आबकारी वेयर हाउस में काम करते हैं और कोदवा सासा, पलारी के निवासी बताए जा रहे हैं। पार्टी के दौरान शिव कुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ ढाबे के बाहर बैठकर शराब पी रहा था।
इसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात लुटेरे वहां पहुंचे और उन्होंने पहले बलौदाबाजार जाने का रास्ता पूछा। इसके बाद बाइक सवार एक युवक ने शिव कुमार का मोबाइल फोन लूटने का प्रयास किया। जब शिव कुमार ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसके सीने में चाकू मार दिया।
Raipur Kharora Murder Case: चाकू लगते ही शिव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ASP ग्रामीण, ASP क्राइम समेत एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की गई। फिलहाल जिले भर में नाकेबंदी और वाहनों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के के लिए आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला है। पुलिस का कहना है कि, जल्द ही कातिलों को पकड़ लिया जाएगा।
खरोरा में युवक की चाकू मारकर हत्या। आपसी विवाद के बाद हत्या #Kharora #Murder #Crime #CGNews https://t.co/5SKowTr3KL
— IBC24 News (@IBC24News) December 18, 2025