MP Weather Update Today/Image Source: IBC24
भोपाल: MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। राजधानी भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत कई शहरों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर जारी है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। विजिबिलिटी 200 मीटर तक रहने की संभावना है।
अगले दो दिन प्रदेश में शीतलहर से कोई राहत नहीं मिलने की संभावना है। पचमढ़ी में तापमान 5.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री रहा। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री दर्ज किया गया।
MP Weather Update Today: अन्य शहरों का न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा: ग्वालियर 9.8 डिग्री, उज्जैन 8.0 डिग्री, दमोह 8.5 डिग्री, जबलपुर 8.6 डिग्री, खजुराहो 8.2 डिग्री, मंडला 8.5 डिग्री, नरसिंहपुर 8.6 डिग्री, रीवा 7.3 डिग्री और सतना 8.4 डिग्री। मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और रात के समय बाहर निकलते समय सतर्क रहने की सलाह दी है।