उत्तरप्रदेश में कोविड-19 के मामले 4703 बढ़कर 3,58,893 हुए, अबतक 5,135 मरीजों की मौत

उत्तरप्रदेश में कोविड-19 के मामले 4703 बढ़कर 3,58,893 हुए, अबतक 5,135 मरीजों की मौत

उत्तरप्रदेश में कोविड-19 के मामले 4703 बढ़कर 3,58,893 हुए, अबतक 5,135  मरीजों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: September 21, 2020 3:49 pm IST

लखनऊ, 21 सितंबर (भाषा) उत्तरप्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 4703 नए मामले आए तथा 88 और मरीजों की मौत हो गयी। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 3,58,893 हो गयी और अबतक 5135 लोगों की जान जा चुकी है ।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि 2,89,594 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुटटी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 80.69 फीसद है।

पिछले 24 घंटे में जिन 88 मरीजों की मौत हुई है उनमें 13 लखनऊ के और नौ कानपुर के मरीज थे।

 ⁠

उत्तर प्रदेश के बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में गोरखपुर और मेरठ में पांच-पांच मरीजों की जबकि प्रयागराज और झांसी में चार-चार मरीजों की जान चली गयी।

प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 के 4,703 नये मामले सामने आये हैं जबकि अब तक 5,135 रोगियों की मौत हो चुकी है । इन नये रोगियों में 1037 लखनऊ के, 329 प्रयागराज के और 295 कानपुर के हैं।

राज्य में 64,164 कोविड-19 मरीजों का उपचार चल रहा है ।

प्रसाद ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश में एक लाख 35 हजार नमूनों की जांच की गयी। राज्य में अब तक 86 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

भाषा राजकुमार उमा

उमा


लेखक के बारे में