इंदौर : BSF के 5 शूटर लाॅस एंजेलिस में चलाएंगे गोली

इंदौर : BSF के 5 शूटर लाॅस एंजेलिस में चलाएंगे गोली

इंदौर : BSF के 5 शूटर लाॅस एंजेलिस में चलाएंगे गोली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: June 26, 2017 4:10 pm IST

 

इंदौर में BSF के 5 शूटर लॉस एंजेलिस में होने वाले वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में सिलेक्ट हुए हैं..इनमें एक महिला शूटर भी शामिल है…ये पहला मौका है जब एक साथ 5 शूटरों का इस कॉम्प्टिशन में सिलेक्शन हुआ है..इससे पहले साल 1989 में एक शूटर का सिलेक्टशन हुआ था.. ये कॉम्पिटिशन हर साल दुनिया के सभी पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेस के खिलाड़ियों के लिए आयोजित किए जाते हैं। 

इंदौर में शूटर कड़ी मेहनत कर रहे हैं…और घंटों प्रैक्टिस कर रहे हैं..कॉम्पिटिशन के लिए सिलेक्ट शूटर सालों से तैय़ारी कर रहे हैं,,,,इस कॉम्पिटिशन में कुछ इवेंट्स पर सस्पेंस रखा गया है जो शूटर्स को लॉस एंजेलिस जाकर ही पता चलेगा…ये शूटर हाल ही में दिल्ली से स्पेशल ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं। 

 ⁠

 


लेखक के बारे में