शासकीय कर्मचारियों की कोरोना जांच कर इलाज के निर्देश , इधर विधायक घनघोरिया ने की BPL सूची से हटाए गए गरीबों को मुफ्त में राशन देने की मांग
शासकीय कर्मचारियों की कोरोना जांच कर इलाज के निर्देश , इधर विधायक घनघोरिया ने की BPL सूची से हटाए गए गरीबों को मुफ्त में राशन देने की मांग
जबलपुर। विधायक लखन घनघोरिया ने कलेक्टर से मांग की है कि BPL सूची से हटाए गए गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जाए। विधायक लखन घनघोरिया ने इसके लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए उपयोग करने का पत्र भी दिया है। लखन घनघोरिया ने अपने बयान में कहा है कि गरीबों को कोरोना से पहले भूख से मरने से सरकार रोके, तो ज्यादा अच्छा होगा।
ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर FB-Whatsapp पर भड़काऊ ऑडियो-वीडियो पोस्ट करने पर रोक, कमेंट और शेयर करने पर भी होगी…
वहीं जबलपुर कलेक्टर ने कर्मचारियों को कोरोना जांच कर इलाज के निर्देश दिए हैं, कलेक्टर ने शासकीय कर्मियों के लिए कोरोना योद्धा सैल बनाया है, शासकीय कर्मियों के लिए हैल्पलाइन नंबर 0761-2623925 जारी किया है, डिप्टी कलेक्टर सृष्टि प्रजापति नोडल ऑफिसर बनाई गईं हैं।
ये भी पढ़ें: PPE किट में दूल्हा-दुल्हन की शादी, पुलिस प्रशासन बना बाराती

Facebook



