शासकीय कर्मचारियों की कोरोना जांच कर इलाज के निर्देश जारी, इधर विधायक लखन घनघोरिया ने BPL सूची से हटाए गए गरीबों को मुफ्त में राशन देने की मांग | Instructions for treatment by checking corona of government employees issued

शासकीय कर्मचारियों की कोरोना जांच कर इलाज के निर्देश जारी, इधर विधायक लखन घनघोरिया ने BPL सूची से हटाए गए गरीबों को मुफ्त में राशन देने की मांग

शासकीय कर्मचारियों की कोरोना जांच कर इलाज के निर्देश जारी, इधर विधायक लखन घनघोरिया ने BPL सूची से हटाए गए गरीबों को मुफ्त में राशन देने की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : April 27, 2021/4:19 pm IST

जबलपुर। विधायक लखन घनघोरिया ने कलेक्टर से मांग की है कि BPL सूची से हटाए गए गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जाए। विधायक लखन घनघोरिया ने इसके लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए उपयोग करने का पत्र भी दिया है। लखन घनघोरिया ने अपने बयान में कहा है कि गरीबों को कोरोना से पहले भूख से मरने से सरकार रोके, तो ज्यादा अच्छा होगा।

ये भी पढ़ें: दक्षिण एशिया के विदेश मंत्रियों की बैठक भारत के लिए भी ‘खुली’ है : …

वहीं जबलपुर कलेक्टर ने कर्मचारियों को कोरोना जांच कर इलाज के निर्देश दिए हैं, कलेक्टर ने शासकीय कर्मियों के लिए कोरोना योद्धा सैल बनाया है, शासकीय कर्मियों के लिए हैल्पलाइन नंबर 0761-2623925 जारी किया है, डिप्टी कलेक्टर सृष्टि प्रजापति नोडल ऑफिसर बनाई गईं हैं।

ये भी पढ़ें: विस्फोटक से लदी नौका ने सऊदी अरब के बंदरगाह को बनाया निशाना