डेटा को प्रभावित करने के लिए लोगों के घरों में घुसपैठ के जिम्मेदार ‘‘व्यक्तियों’’ पर केंद्रित है जांच: बार्क

डेटा को प्रभावित करने के लिए लोगों के घरों में घुसपैठ के जिम्मेदार ‘‘व्यक्तियों’’ पर केंद्रित है जांच: बार्क

डेटा को प्रभावित करने के लिए लोगों के घरों में घुसपैठ के जिम्मेदार ‘‘व्यक्तियों’’ पर केंद्रित है जांच: बार्क
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: October 17, 2020 4:20 pm IST

मुंबई, 17 अक्टूबर (भाषा) फर्जी टीआरपी घोटाला मामले के मद्देनजर ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने शनिवार को कहा कि उसका मानना है कि चैनल एक स्वच्छ पारिस्थितिकी तंत्र बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और मौजूदा समय में उसके प्रयास डेटा प्रभावित करने के लिए लोगों के घरों में घुसपैठ के जिम्मेदार ‘‘व्यक्तियों’’ पर केंद्रित हैं।

बार्क ने कहा कि वह मुंबई पुलिस की जांच में भी सहयोग कर रही है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है। शहर की पुलिस ने दावा किया है कि अर्णब गोस्वामी के नेतृत्व वाले रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क समेत तीन चैनल टीआरपी से कथित रूप से छेड़छाड़ कर रहे हैं। रिपब्लिक टीवी ने इन आरोपों से इनकार किया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में बार्क के साथ जुड़ी एक एजेंसी के पूर्व कर्मी भी शामिल हैं।

 ⁠

बार्क ने एक बयान में कहा, ‘‘बार्क कानून प्रवर्तन एजेंसी की जांच में आवश्यक सहायता कर रही है।’’

उसने कहा कि काउंसिल का एकमात्र लक्ष्य ऐसी रेटिंग दिखाना है, जिस पर उसके ग्राहक भरोसा करें, जो विज्ञान पर पूरी तरह आधारित हो, जो जिम्मेदारी की भावना दर्शाती हो और वास्तव में यह प्रतिबिम्बित करती हो कि देश क्या देख रहा है।

भाषा सिम्मी उमा

उमा


लेखक के बारे में