इरफान की पत्नी व बेटे ने उन्हें पहली बरसी पर याद किया

इरफान की पत्नी व बेटे ने उन्हें पहली बरसी पर याद किया

इरफान की पत्नी व बेटे ने उन्हें पहली बरसी पर याद किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: April 29, 2021 2:27 pm IST

मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की पहली बरसी पर उनकी पत्नी व लेखिका निर्माता सुतापा सिकदर ने उन्हें सोशल मीडिया पर याद किया और कहा कि वह ‘वक्त के इस विशाल समंदर को कैसे पार करेंगी’

खान का 29 अप्रैल 2020 को 54 वर्ष की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वह दो साल से कैंसर से जूझ रहे थे।

‘मकबूल’ के अभिनेता की पत्नी ने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट साझा कर खान को याद किया कहा कि उन्होंने और उनके दोस्तों ने अभिनेता के आखिरी लम्हों में उनके पसंदीदा गाने गाए थे।

 ⁠

उन्होंने लिखा ‘‘पिछले साल, आज की रात मैंने और मेरे दोस्तों ने तुम्हारे लिए गीत गाए, सब तुम्हारे पसंदीदा गीत। नर्सें हमें अजीब नजरों से देख रही थीं क्योंकि ऐसे समय में लोग अक्सर धार्मिक मंत्रों का उच्चारण करते हैं। लेकिन मैं ये सब पिछले दो सालों से हर सुबह और शाम करती रही । और चूंकि उन्होंने मुझे बता दिया था कि अब वक्त आ गया है, तो मैं चाहती थी कि तुम अपनी प्यारी यादों के साथ विदा लो….इसलिए हमने गीत गाए …अगले दिन तुम अगले स्टेशन के लिए निकल गए । उम्मीद करती हूं, मेरे बिना तुम्हें पता होगा कि कहां उतरना है।’’

उन्होंने कहा, “वक्त के इस विशाल समंदर को कोई कैसे पार करे। 29 अप्रैल को 11.11 बजे मेरे लिए घड़ी रुक गई थी। ”

उनके बेटे बाबिल ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करके अपने पिता को याद किया।

उन्होंने कहा, “ विरासत मेरे बाबा के साथ ही समाप्त हो गई है। कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता है।”

बाबिल ने अभिनेता का एक फोटो साझा किया है जिसमें वह एक मेज बना रहे हैं। यह तस्वीर तब की है जब वह कीमोथेरपी से गुजर रहे थे।

बाबिल ने खान का हाथ से लिखा हुआ एक नोट भी साझा किया है। यह नोट तब का है जब उनके पिता लंदन में इलाज करा रहे थे।

खान को अभिनेत्री दिव्या दत्ता, ‘लंच बॉक्स’ में उनके साथ काम करने वाली निमरत कौर, राधिका मदन ने ट्विटर पर याद किया है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में