आमिर खान, परेश रावल समेत बॉलीवुड के इन सितारों को हुआ कोरोना, मिलिंद सोमन ने कहा- सिर में दर्द था और रिपोर्ट आया पॉजिटिव
आमिर खान, परेश रावल समेत बॉलीवुड के इन सितारों को हुआ कोरोना, मिलिंद सोमन ने कहा- सिर में दर्द था और रिपोर्ट आया पॉजिटिव
मुंबई, (भाषा) अभिनेता-मॉडल मिलिंद सोमन ने शुक्रवार को कहा कि वह सभी तरह के एहतियात बरतने के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। उन्होंने संक्रमित होने की जानकारी बृहस्पतिवार को साझा की थी और बताया था कि वह पृथकवास में हैं। इंस्टाग्राम पर सोमन ने अपनी हालिया यात्रों के बारे में लिखते हुए कहा कि वह हैरान हैं कि वह कैसे और किससे संक्रमित हो गए।
Read More News: पहले चरण के लिए मतदान से पहले TMC कार्यालय में हुआ धमाका, तीन कार्यकर्ता घायल
उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘‘ दिल्ली से लौटने पर 18 मार्च को जांच में मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। मैं घर से काम कर रहा था और सिर्फ दौड़ने के लिए ही घर से बाहर निकलता था लेकिन 23 मार्च को मुझे कमजोरी होने लगी। सिर में भी थोड़ा दर्द रहा और शरीर का तापमान 98 डिग्री हो गया।’’
Read More News: कोरोना के चलते होली, सरहुल, शब-ए-बारात, नवरात्रि रामनवमी पर लगा प्रतिबंध, इस राज्य की
अभिनेता अंतिम बार अल्ट बालाजी और जी 5 की सीरीज ‘पौरुषपुर’ में दिखे हैं। उन्होंने कहा कि वह पिछले साल से ही लगातार यात्राएं कर रहे हैं और कम से कम 30 बार कोविड-19 की जांच करा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह बहुत ज्यादा सावधानी बरत रहे थे।
Read More News: नसबंदी के बाद महिलाओं को नहीं मिला वाहन, क्योंकि सरकारी गाड़ी में स्वास्थ्य विभाग के ये साहब गए थे दारू भट्ठी
आमिर खान, परेश रावल, मनोज वाजपेयी, आर माधवन, कार्तिक आर्यन, और सतीश कौशिक जैसे कई बॉलीवुड अभिनेता हाल के दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बृहस्पतिवार को मुंबई में कोविड-19 के 5,504 नए मामले सामने आए हैं।
Read More News: होली पर सियासी तकरार! इस आपदा में नेताओं का ये विरोध आमजन की आवाज है या सियासी पैंतरा?

Facebook



