JEE एडवांस के नतीजे जारी, रायपुर के अनिकेत सांघी ने 188वां रैंक हासिल किया

JEE एडवांस के नतीजे जारी, रायपुर के अनिकेत सांघी ने 188वां रैंक हासिल किया

JEE एडवांस के नतीजे जारी, रायपुर के अनिकेत सांघी ने 188वां रैंक हासिल किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: June 12, 2017 5:48 am IST

 

IIT समेत देश के दूसरे प्रीमियर इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए ली गई JEE एडवांस के नतीजे जारी हो गए हैं । इस परीक्षा में रायपुर के रहने वाले अनिकेत सांघी ने देश में एक सौ 88वां और राज्य में पहला स्थान हासिल किया है । अनिकेत के साथ ही उनके कुछ दोस्तों ने एडवांस परीक्षा में अच्छे रैंक हासिल किए है । छत्तीसगढ़ से क़रीब पांच सौ स्टूडेंट्स ने JEE एडवांस के लिए क्वालिफाई किया था. अनिकेत के मुताबिक सफल होने के लिए जुनून होना जरुरी है.

 ⁠

लेखक के बारे में