बलिया में कोहरे के बीच पेड़ से टकराई जीप : एक व्यक्ति की मौत, सात घायल
बलिया में कोहरे के बीच पेड़ से टकराई जीप : एक व्यक्ति की मौत, सात घायल
बलिया (उप्र), 27 जनवरी (भाषा) बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में घने कोहरे के बीच एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में यात्रियों से भरी जीप का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और जीप पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि हादसा मंगलवार रात बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हालपुर गांव में हुआ। उन्होंने बताया कि सवारियों से भरी एक जीप का चालक घने कोहरे के कारण एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में वाहन से नियंत्रण खो बैठा जिससे जीप पेड़ से जा टकरायी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में जीप सवार चंद्रमा प्रसाद (52) की मौत हो गई तथा सात अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को बांसडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं सलीम पवनेश
पवनेश

Facebook



