जिस मेहूल मारू के लिए जोगी सौ गाड़ियों का काफिला लेकर गए थे उसे दिखाया बाहर का रास्ता !
जिस मेहूल मारू के लिए जोगी सौ गाड़ियों का काफिला लेकर गए थे उसे दिखाया बाहर का रास्ता !
रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने राजनांदगांव शहर जिला अध्यक्ष मेहूल मारू को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनके खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है। खास बात है कि मेहूल मारू कभी जोगी के इतने करीबी हुआ करते थे कि उसके लिए अजीत जोगी सौ गाड़ियों का काफिला लेकर आंदोलन भी किया था। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक राजनांदगांव में एएसपी शशिमोहन सिंह ने मेहल मारू के खिलाफ कार्रवाई की थी, तब जोगी ने अपने समर्थकों के साथ एएसपी कार्यालय का घेरान किया था।
यह भी पढ़ें – पूर्व प्रेमी को मिलने बुलाया और कर दिया चाकू से हमला
जोगी कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक के बाद रात करीब 12 बजे अजीत जोगी ने मेहूल मारू को पार्टी के जिलाध्यक्ष पद से हटाने का निर्देश जारी किया। अजीत जोगी इस बार सीएम डॉ रमन सिंह के खिलाफ राजनांदगांव से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि मेहूल मारू के खिलाफ लगातार वसूली के साथ-साथ पार्टी विरोधी गतिविधियों में रहने की शिकायतें मिल रही थीं। कहा जा रहा है कि उन्हें पार्टी की ओर से कई दफा चेतावनी भी दी गयी थी, लेकिन शिकायतों में कमी नहीं आ रही थी, जिसके बाद पार्टी से उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव में जोगी कांग्रेस के मेहल मारू और जनरैल सिंह दो चेहरे हैं। मेहल मारू उनके काफी करीबी माने जाते रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

Facebook



