जोगी कांग्रेस का बड़ा बयान- गोंगपा के साथ हो सकता है गठबंधन
जोगी कांग्रेस का बड़ा बयान- गोंगपा के साथ हो सकता है गठबंधन
कोरबा। कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चाओं के बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) के प्रदेश महासचिव और कोरबा लोकसभा प्रभारी ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने बड़ा बयान दिया है। ज्ञानेंद्र उपाध्याय का कहना है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन की बात चल रही है और संभावना है कि जोगी कांग्रेस का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से समझौता हो जाएगा और अगर ऐसा होता है तो पालीतानाखार विधानसभा की सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को दी जाएगी।
उपाध्याय का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उधर कांग्रेस भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से समझौते की कवायद में लगी हुई थी। ऐसे में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जोगी कांग्रेस पर विश्वास जताती है या फिर कांग्रेस पर या फिर वह स्वतंत्र ही चुनाव लड़ती है। यह तो समय बताएगा मगर जिस तरह से गोंडवाना को लेकर कांग्रेस और जोगी कांग्रेस ने दिलचस्पी दिखाई है उससे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की अहमियत का पता लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : शशिकला के भतीजे दिनाकरन की कार पर पेट्रोल बम से हमला, 2 घायल
दरअसल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरा सिंह मरकाम पालीतानाखार विधानसभा से चुनाव लड़ते रहे हैं और वह विधायक भी बन रहे हैं। इसके साथ ही कोरिया एवं अन्य क्षेत्रों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का काफी प्रभाव भी है। यही कारण है कि भाजपा को रोकने कांग्रेस गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन की कवायद में जुटी हुई थी, मगर इसमें अब तक कोई खास पहल नहीं हो सकी है।
ऐसे में अब जोगी कांग्रेस ने भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को अपनी ओर खींचने की कवायद शुरू कर दी है। इसे लेकर प्रदेश महासचिव और कोरबा लोकसभा प्रभारी ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने बड़ा बयान दिया है। ज्ञानेंद्र उपाध्याय का साफ तौर पर कहना है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जोगी कांग्रेस के गठबंधन के आसार करीब 90% हैं। ऐसे में उन्हें पूर्ण उम्मीद है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ जोगी कांग्रेस का समझौता हो जाएगा और अगर ऐसा होता है तो पालीतानाखार विधानसभा की सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लिए दे दी जाएगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को लेकर कांग्रेस और जोगी कांग्रेस की दिलचस्पी यह बताने के लिए काफी है कि दोनों ही दल इस चुनाव में जीत दर्ज करना चाहते हैं फिर चाहे वह गठबंधन की राजनीति ही क्यों ना हो।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



