जोगी ने सरकार पर लगाया 10 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप

जोगी ने सरकार पर लगाया 10 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप

जोगी ने सरकार पर लगाया 10 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: March 29, 2018 11:17 am IST

बिलासपुर। मरवाही विधायक अमित जोगी, बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक समेत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेताओं ने गुरुवार को बिलासपुर में मीडिया से बात की और फसल बीमा योजना में करीब 10 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया। अमित जोगी ने कहा कि केंद्र की पिछली यूपीए सरकार, मौजूदा मोदी सरकार और प्रदेश की रमन सरकार ने मिलकर करीब दस हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया है। इसमें 5 हजार 9 सौ 93 करोड़ का घोटाला तो मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार ने किया है। उन्होंने भोपाल के एक्टिविस्ट प्रकाश अग्रवाल की आरटीआई में मिले कागजों के आधार पर यह आरोप लगाए।

मध्यप्रेदश में पुलिस कमिश्नरी लागू करने की कवायत तेज, सीएम ने ली अहम बैठक 

अमित ने कहा कि सिर्फ बिलासपुर जिले में पिछले साल 3 सौ करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है। इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर जोगी के अपमान का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ये सोचे कि वो आदिवासियों का अपमान करते रहेगी और हम सहते रहेंगे तो गलत हैं। अमित ने हैलिकाप्टर विवाद से यह कहते हुए पल्ला झाड़ा कि उनके द्वारा किराए पर लिया गया हैलिकाप्टर रायपुर एयरपोर्ट पर खड़ा है और अजीत जोगी उससे 2 अप्रैल से दौरे पर निकलने वाले हैं। 

 ⁠

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में