डीआरजी और स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने बरामद किए नक्सली हथियार व कुकर बम
डीआरजी और स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने बरामद किए नक्सली हथियार व कुकर बम
छत्तीसगढ़। जिला रिजर्व ग्रुप (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम ने राजनांदगांव के बुकमार्चा पहाड़ी पर आज नक्सलियों द्वारा हमले के दौरान इस्तेमाल किये जा रहे कुकर बम हथियार और नक्सल साहित्य बरामद किये हैं।
Chhattisgarh: Joint team of District Reserve Group (DRG) & Special Task Force (STF) on their way to Bukmarka Pahadi in Rajnandgaon was attacked by Naxals today. The police party reiterated & destroyed the Naxal camp. Incriminating materials recovered pic.twitter.com/fbrd0WeUUm
— ANI (@ANI) April 10, 2019
पुलिस दल ने बरामद की गई सामग्री और विस्फोटक पदार्थ को नष्ट कर दिया है। ज्ञात हो कि मंगलवार को दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले के बाद से पोलिस बल बहुत अधिक चौकन्नी हो गई है। जिसके तहत प्रदेश की सीमा से लगे सभी नक्सली इलाके में गश्त कर रही है।
बता दें कि नक्सली चुनाव के समय किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं।जिसके चलते दंतेवाड़ा में कल भाजपा विधायक भीमा मांडवी सहित 5 जवानों को नक्सलियों ने मतदान के ठीक पहले अपना निशाना बनाया था।

Facebook



