बिगड़ सकते हैं अंबेडकर अस्पताल के हालात, हड़ताल पर गए जूनियर डाॅक्टर्स

बिगड़ सकते हैं अंबेडकर अस्पताल के हालात, हड़ताल पर गए जूनियर डाॅक्टर्स

बिगड़ सकते हैं अंबेडकर अस्पताल के हालात, हड़ताल पर गए जूनियर डाॅक्टर्स
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: April 20, 2018 8:56 am IST

रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल में मरीजों की मुश्किल बढ़ गयीं हैं। क्योंकि आज से अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर बेमियादी हड़ताल कर रहे है, दरअसल जूनियर डॉक्टर सुरक्षा की मांग कर रहे है। बताया जा रहा है, कि अस्पताल में इलाज कराने आए एक मरीज के परिजन ने किसी बात पर एक जूनियर डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया था। अब जूडा ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग रखते हुए हड़ताल शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में हुए तीन अलग-अलग हादसों में 8 की मौत, आधा दर्जन घायल  

दरअसल मामला 16 अप्रैल का है जब एक मरीज के परिजन और डाॅक्टर के साथ मारपीट हुई थी। घटना के बाद डाॅक्टर और पीड़ित पक्ष दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। अब जूनियर डाॅक्टर ने यह आरोप लगाते हुए हड़ताल की दी की डाॅक्टर को थप्पड़ मारने वाले आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई साथ जूडा ने पीड़ित डाॅक्टर के लिए अस्पताल प्रबंधन से वकील मुहैया करने की मांग की है।

 ⁠

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में