जूनियर डॉक्टर्स अस्पताल के बाहर कर रहे मरीजों का इलाज, मानदेय बढ़ाने की मांग
जूनियर डॉक्टर्स अस्पताल के बाहर कर रहे मरीजों का इलाज, मानदेय बढ़ाने की मांग
भोपाल। मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। वे स्टाइपंड बढाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगे नहीं मानी गई तो वे 23 जुलाई से बेमियादी हड़ताल पर चल जाएंगे।
मध्यप्रदेश के जूनियर डॉक्टर मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार से हड़ताल कर रहे हैं। सागर के सरकारी अस्पताल को छोड़कर प्रदेश के सभी जूडा काली पट्टी लगाकर काम कर रहे हैं। इंदौर के एमवाय अस्पताल के बाहर जूडा समानांतर ओपीडी लगाकर मरीजों को देख रहे हैं। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने यह फैसला लिया था। सभी जूनियर डॉक्टर बिल्डिंग के बाहर टेबल-कुर्सी लगाकर मरीजों को आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दे रहे हैं। सभी के हाथ में काली पट्टी बंधी है।
ये भी पढ़े –जब शिवराज मामा ने मंच से कहा आई लव यू
उनका कहना है कि अन्य राज्यों में मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टर्स को यह राशि मध्यप्रदेश की तुलना में अधिक दी जाती है। अस्पतालों में जूनियर डॉक्टर्स ओपीडी, इमरजेंसी सभी ड्यूटी करते हैं इसलिए अन्य राज्यों की तरह ही स्टाय पंड यहां भी बढ़ाया जाना चाहिए। उसे लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। इसी के विरोध में सभी जूनियर डॉक्टर्स ओपीडी में नहीं बैठकर इलाज कर रहे हैं।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



