मप्र कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री चेहरा बनाने की उठने लगी मांग

मप्र कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री चेहरा बनाने की उठने लगी मांग

  •  
  • Publish Date - July 16, 2017 / 06:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

 

मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं…इसको लेकर सभी पार्टियां अभी से तैयारी में जुट गई है…इसी कड़ी में अब पार्टी नेता और कार्यकर्ता अपने बड़े नेता के लिए भी गोलबंदी करने शुरू कर दिये हैं….श्योपुर पहुंचे मध्यप्रदेश विधानसभा के मुख्य सचेतक ने बयान देते हुए कहा कि….अगर 2018 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस को जीतना है तो…ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाना होगा…यही नहीं जनाब ने कांग्रेस आलाकमान को भाजपा की तरह मोदी फार्मूले पर चलने की सीख भी दे डाली….रावत ने कांग्रेस पार्टी को सलाह देते हुए कहा कि…कई विधानसभा सीटें सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे को सामने रखकर जीती जा सकती है…वहीं प्रदेश में किसानों की हालत पर रावत ने कहा कि…भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से रोजाना 6 किसानों की मौतें हो रही हैं।