Kailash Vijayvargiya on Shankar Lalwani's ticket
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें 72 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। तो वहीं मध्यप्रदेश की बची हुई पांच सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है। भाजपा की पहली लिस्ट 2 मार्च को आई थी। इसमें 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 195 कैंडिडेट्स के नाम थे। इस तरह अब तक 267 सीटों पर नामों की घोषणा की जा चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश के इंदौर से शंकर ललवानी, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर, बालाघाट से डॉ. भारती पारधी और छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया है।
आगामी लोकसभा चुनाव-2024 हेतु भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा घोषित मध्य प्रदेश के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची।#PhirEKBarModiSarkar pic.twitter.com/iAZiQYzh9z
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) March 13, 2024
वहीं अगर इंदौर की बात करें तो इंदौर से बीजेपी ने एक बार फिर वर्तमान सांसद शंकर लालवानी को चुनावी मैदान में उतारा है। 2019 के चुनाव में शंकर ललवानी से भारी मतों से जीत हासिल की थी। बता दें कि इंदौर सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। इसी सीट से लोकसभा पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी जीतकर आई थी।
बता दें कि मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ दिन पूर्व एक बयान दिया था। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजयवर्गीयन ने एक चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उड़ते उड़ते इस तरह की खबर मिली है कि शंकर लालवानी जो वर्तमान में इंदौर के सांसद है उनका टिकट कट गया है क्योंकि पार्टी का केंद्रिय नेतृत्व चाहता है कि इस बार इस सीट से किसी महिला को टिकट मिले और सुरक्षित सीट पर मिले।
बता दें कि विजयवर्गीय के सवाल का जवाब देते हुए इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कविता यादव के नाम को लेकर प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इंदौर से कविता यादव को चुनाव लड़ाया जाए। इस बात को सुनकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यहां पर सभी महिलाएं चुनाव लड़ना चाहती हैं।