कमलनाथ ने साधा मोदी पर निशाना बोले सीमा पर जवान तो खेतों में मर रहे किसान
कमलनाथ ने साधा मोदी पर निशाना बोले सीमा पर जवान तो खेतों में मर रहे किसान
छिंदवाड़ा से कांग्रेस के सांसद और वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा…उन्होंने कहा, कि देश की सीमा में जवान मर रहा है और खेत में किसान फिर भी पीएम बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं…वहीं कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा, कि वे इंवेस्टर मीट तो करते हैं…लेकिन कोई इंवेस्ट करने नहीं आता…वहीं प्रदेश में कांग्रेस के चेहरे पर बात करते हुए कमलनाथ ने कहा, कि कांग्रेस किसी एक चेहरे के दम पर चुनाव नहीं जीत पाएगी इसलिए उसे सामुहिक चुनाव लड़ना होगा…कमलनाथ ने कहा, कि जितने किसान अफ्रीका में नहीं मरते हैं उतने अकेले मध्यपदेश में मर रहे हैं और सीएम उनको छिपा रहे हैं…

Facebook



