1 अक्टूबर की जगह अब इस तारीख को खुलेगा कान्हा नेशनल पार्क, बारिश के चलते प्रबंधन ने बदला फैसला.. देखिए | Kanha National Park will not open on October 1, due to rain, management changed decision

1 अक्टूबर की जगह अब इस तारीख को खुलेगा कान्हा नेशनल पार्क, बारिश के चलते प्रबंधन ने बदला फैसला.. देखिए

1 अक्टूबर की जगह अब इस तारीख को खुलेगा कान्हा नेशनल पार्क, बारिश के चलते प्रबंधन ने बदला फैसला.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : September 28, 2019/6:30 am IST

मंडला। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद कान्हा नेशनल पार्क अब लोगों के लिए 15 अक्टूबर से खोला जाएगा। बारिश का सीजन खत्म होने के बाद नेशनल पार्क को 1 अक्टूबर से खोला जाता है।

पढ़ें- पेट्रोल पंप में बदमाशों का धावा, तलवार और कट्टे की नोक पर 1.50 लाख …

प्राय: सितंबर आखिर तक बारिश का मौसम खत्म हो जाता है। लेकिन राज्य में अब भी लगातार तो कहीं रूक रूककर तेज बारिश होने से कई नदी नाले उफान पर हैं। आए दिन नालों या नदियों में लोगों के बहने की खबर सामने आ रही है।

पढ़ें- 45 दिन के नवजात को गर्म लोहे से दागा, पूरे शरीर में फैल गया इंफेक्शन, 24 घंटे में मौत

लगातार हो रही बारिश की वजह से कान्हा प्रबंधन 1 अक्टूबर के बजाए 15 अक्टूबर को पार्क खोलने का फैसला लिया है। प्रबंधन को उम्मीद है 15 दिनों में बारिश से राहत मिलेगी और कान्हा घुमने आए लोग पार्क में एंजॉय कर सकेंगे।

पढ़ें- राज्य प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी, खबर में …

6 अक्टबूर तक जमकर बरसेंगे बदरा