मूसलाधार बारिश से कलेक्ट्रेट परिसर में जलभराव, जनदर्शन में आए ग्रामीण फंसे
मूसलाधार बारिश से कलेक्ट्रेट परिसर में जलभराव, जनदर्शन में आए ग्रामीण फंसे
कांकेर। शहर में सोमवार को जोरदार बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। आधे घंटे की मूसलाधार बारिश ने कलेक्ट्रेट परिसर जल भराव की नौबत ला दी। कलेक्टर जनदर्शन में आए लोग बड़ी मुश्किल से बाहर निकल पा रहे थे। बीते हफ्ते भी मूसलाधार बारिश ने शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया था।
बता दें कि कलेक्टर जनदर्शन में हर सोमवार को दूर दूर से ग्रामीण आते हैं और आज हुई बारिश से जलभराव के बाद कलक्टरेट परिसर तालाब मैं तबदील हो गया। ऐसा पहली बार नही हुआ है जब भी तेज बारिश होती है। यहां ऐसे ही हालात देखने को मिलते है।
यह भी पढ़ें : मामा के हाथों IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित हुए भांजे और भांजियां
वहीं जिस आपदा प्रबंधन पर इस सब से निबटने का दायित्व है। वह खुद जलभराव की आपदा से बच नही पा रहा है। कांकेर शहर के कई हिस्सों में पानी भरने के कारण हमेशा लोगों को परेशानियों के सामने के करना पड़ता है। प्रशासन ने जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की है, जिससे थोड़ी तेज बारिश में ही जलभराव की स्थिति बन जाती है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



