महाराष्ट्र को बदनाम करने के उद्देश्य से भेजा गया करण जौहर को एनसीबी द्वारा नोटिस : कांग्रेस
महाराष्ट्र को बदनाम करने के उद्देश्य से भेजा गया करण जौहर को एनसीबी द्वारा नोटिस : कांग्रेस
मुंबई, 18 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से फिल्मकार करण जौहर को जारी किए गए नोटिस का उद्देश्य महाराष्ट्र को बदनाम करना है।
गौरतलब है कि जौहर के घर पर हुई एक पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कथित तौर पर मादक पदार्थों का सेवन किया गया था।
एनसीबी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि नोटिस के जवाब में जौहर ने दावा किया था कि पार्टी में नशीले पदार्थों का सेवन नहीं किया।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिव सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘मुंबई की स्वापक अपराध शाखा ने करण जौहर की पार्टी की जांच तब क्यों नहीं की जब फडणवीस सरकार सत्ता में थी? उक्त वीडियो 2019 में वायरल हुआ था और तब फडणवीस गृह मंत्री थे।’’
उन्होंने आगे ट्वीट किया, ‘‘असल उद्देश्य महाराष्ट्र को बदनाम करने का है। मुंबई पुलिस और बॉलीवुड को बदनाम करने का काम तब शुरू हुआ जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने उनके प्रदेश में नया फिल्म उद्योग बनाने का फैसला किया।’’
भाषा
वैभव माधव
माधव

Facebook



