मंत्री कवासी लखमा पहुंचे बीजापुर,इंद्रावती नदी पर बन रहे बाँध प्रभावितों से की मुलाकात
मंत्री कवासी लखमा पहुंचे बीजापुर,इंद्रावती नदी पर बन रहे बाँध प्रभावितों से की मुलाकात
बस्तर। बड़बोलेपन के लिए पहचाने जाने वाले बस्तर के मंत्री कवासी लखमा इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल चर्चा का विषय मंत्री जी का बस्तर प्रवास है मंत्री कवासी लखमा उन इलाक़ों का दौरा कर रहे है जहाँ अब तक कोई भी वीआईपी नही पहुँचा है और अगर कोई मंत्री पहुँचे भी है तो हेलिकॉप्टर से पहुँचे है। लेकिन आपको बता दें कि मंत्री कवासी लखमा सड़क के रास्ते उन इलाक़ों तक जा रहे है।
ये भी पढ़ें –मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा को मिली 16 फरवरी तक राहत
बता दें कि बीते दो दिनों से मंत्री कवासी लखमा बीजापुर जिले के दौरे पर है और गाँव गाँव जाकर लोगों की समस्याएँ सुन रहे है बीजापुर जिले के तीम्मेड़ पहुँच मंत्री कवासी लखमा छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा पर इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल का निरिक्षण किया यहाँ मंत्री जी से इंद्रावती नदी पर तेलंगाना सरकार द्वारा बनाए जा रहे बाँध की वजह से प्रभावित हो रहे लोगों ने भी मुलाक़ात की है। दरअसल तेलंगाना सरकार द्वारा इंद्रावती नदी पर बाँध का निर्माण किया जा रहा है इस बाँध के निर्माण से छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कई गाँव प्रभावित या विस्थापित हो जाएँगे मंत्री कवासी लखमा ने बाँध से प्रभावित होने वाले लोगों को पुरी मदद का भरोसा दिया है और कहा है की लोगों को ज़मीन की व्यवस्था की जाएगी वही पुरे मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा करने की भी बात कही है वही मंत्री कवासी लखमा को बीना किसी ताम झाम ना सुरक्षा का घेरे के बीच आसानी से मुलाक़ात कर इलाक़े के लोग काफ़ी ख़ुश है।

Facebook



