कोरिया ​जिले के केल्हारी को मिला पूर्ण तहसील का दर्जा, शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे विधायक गुलाब कमरो, 74 गांवों को मिलेगा लाभ | Kelhari of Korea district gets full tehsil status, MLA Gulab Kamro, who arrived at the launch program,

कोरिया ​जिले के केल्हारी को मिला पूर्ण तहसील का दर्जा, शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे विधायक गुलाब कमरो, 74 गांवों को मिलेगा लाभ

कोरिया ​जिले के केल्हारी को मिला पूर्ण तहसील का दर्जा, शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे विधायक गुलाब कमरो, 74 गांवों को मिलेगा लाभ

कोरिया ​जिले के केल्हारी को मिला पूर्ण तहसील का दर्जा, शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे विधायक गुलाब कमरो, 74 गांवों को मिलेगा लाभ
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: November 11, 2020 12:05 pm IST

कोरिया। दीपावली से पूर्व कोरिया जिले के केल्हारी को बड़ी सौगात मिली है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने औपचारिक शुभारंभ करते हुए भरतपुर-सोनहत विधानसभा के केल्हारी को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया है। इससे वनांचल क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा । शुभारंभ अवसर पर केल्हारी में एक कार्यक्रम का आयोजन कर तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया गया । विधायक गुलाब कमरो और कलेक्टर एस एन राठौर ने फीता काटकर शुभारंभ किया ।

ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश ने प्रदेशवासियों को दी धनतेरस की बधाई और शुभकामनाएं

इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने खुद मंत्रोचार किया। पटाखे फोड़कर ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया । आपको बता दें कि केल्हारी तहसील में 74 ग्राम आएंगे जिसमे एक राजस्व मंडल 13 पटवारी हलके व 33 ग्राम पंचायतों के लगभग 19 हजार खाता धारक हैं।

ये भी पढ़ें: नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्यामितानों का हल्लाबोल, CM हाउस की ओर…

तहसील न होने के कारण क्षेत्र के लोगों को राजस्व व भूमि संबंधी कार्यों के लिए आने जाने में एक सौ बीस किलोमीटर की दूरी तय कर मनेन्द्रगढ़ जाना पड़ता था। छोटे-छोटे कार्यों के लिए दिन भर का समय लगता था। तहसील का दर्जा मिल जाने के बाद ये सारे कार्य अब केल्हारी में होंगे। विधायक गुलाब कमरो ने इसके लिए सीएम भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया है।

ये भी पढ़ें: 3 हथियार और 3 IED लिए 1 इनामी सहित 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।