कोरिया। दीपावली से पूर्व कोरिया जिले के केल्हारी को बड़ी सौगात मिली है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने औपचारिक शुभारंभ करते हुए भरतपुर-सोनहत विधानसभा के केल्हारी को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया है। इससे वनांचल क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा । शुभारंभ अवसर पर केल्हारी में एक कार्यक्रम का आयोजन कर तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया गया । विधायक गुलाब कमरो और कलेक्टर एस एन राठौर ने फीता काटकर शुभारंभ किया ।
ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश ने प्रदेशवासियों को दी धनतेरस की बधाई और शुभकामनाएं
इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने खुद मंत्रोचार किया। पटाखे फोड़कर ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया । आपको बता दें कि केल्हारी तहसील में 74 ग्राम आएंगे जिसमे एक राजस्व मंडल 13 पटवारी हलके व 33 ग्राम पंचायतों के लगभग 19 हजार खाता धारक हैं।
ये भी पढ़ें: नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्यामितानों का हल्लाबोल, CM हाउस की ओर…
तहसील न होने के कारण क्षेत्र के लोगों को राजस्व व भूमि संबंधी कार्यों के लिए आने जाने में एक सौ बीस किलोमीटर की दूरी तय कर मनेन्द्रगढ़ जाना पड़ता था। छोटे-छोटे कार्यों के लिए दिन भर का समय लगता था। तहसील का दर्जा मिल जाने के बाद ये सारे कार्य अब केल्हारी में होंगे। विधायक गुलाब कमरो ने इसके लिए सीएम भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया है।
ये भी पढ़ें: 3 हथियार और 3 IED लिए 1 इनामी सहित 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर