बीजेपी की किसान महापंचायत, रमन सिंह ने कहा किसानों के हित में है कृषि बिल, किसानों की आड़ में कांग्रेस और विपक्ष कर रहे विरोध

बीजेपी की किसान महापंचायत, रमन सिंह ने कहा किसानों के हित में है कृषि बिल, किसानों की आड़ में कांग्रेस और विपक्ष कर रहे विरोध

बीजेपी की किसान महापंचायत, रमन सिंह ने कहा किसानों के हित में है कृषि बिल, किसानों की आड़ में कांग्रेस और विपक्ष कर रहे विरोध
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: December 18, 2020 1:41 pm IST

कवर्धां । आज भाजपा द्वारा कृषि बिल को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया। जहां पूर्व सीएम डा. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद मधुसुदन यादव विशेष रूप से शामिल हुए। वही प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय आयोजन में शामिल नहीं हो पाये। कार्यक्रम में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व किसान शामिल हुए। आयोजन में दुर्ग संभाग अंतर्गत आने वाले पांच जिलों से लोगों को आमंत्रित किया गया था।

read more: 21 से 30 दिसंबर तक चलेगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सीएम भूपेश बघेल ने बुलाई कांग्रेस व…

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कृषि बिल को किसान हित में बताते हुए इसका समर्थन किया, साथ ही किसानों को भी इस बिल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पूर्व सीएम रमन ंसिह ने कहा कि कृषि कानून किसानों के हित में है, यह किसी भी प्रकार से विपक्ष में नहीं है। बिल के लागू होने से किसानों को फायदा ही होगा। लेकिन कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी लोग किसानों की आड में बिल का विरोध कर रहे हैं। उन्हांने कहा कि प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। प्रदेश में सेंध माफिया, ड्रक माफिया, कोल, रेत माफिया, का राज चल रहा है। चारों तरफ लूट मचा हुआ है। शराब कोयले पर वसूली की जा रही है, पूरे छत्तीसगढ में प्रशासनिक अधिकारियों की पोस्टिंग पर लेनदेन चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का दो साल पूरा हो चुका है, अब तो घोषणा पत्र देखो। दो साल से धान का बोनस नहीं मिला, पैसों के लिए डेढ से दो साल इंतजार करना पड रहा है। प्रदेश 25 हजार करोड के कर्ज में डूब गया है। निर्माण के काम बंद हैं। यहां एक ही काम चल रहा हैं, नरवा, गरूवा, घुरवा बारी। इसके आगे कुछ नहीं करना है। लालू ने चारा घोटला किया छत्तीसगढ में गोबर घोटाला होगा।

 ⁠

read more: सीएम भूपेश ने गुरु घासीदास जयंती के मौके पर की 4 बड़ी घोषणाएं.. जानें

वहीं नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि कृषि बिल का विरोध कुछ विपक्षी ही कर रहे हैं, यह बिल किसानों के हित में है। किसानों के साथ जो छल कांग्रेस ने 50 सालों तक किया उससे यह बिल छूटकारा दिलायेगा। कार्यक्रम को सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने भी संबोधित किया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com