जानिए शिवराज सिंह चौहान ने क्यों कहा- टाइगर अभी जिंदा है, किसी को छोड़ूंगा नहीं

जानिए शिवराज सिंह चौहान ने क्यों कहा- टाइगर अभी जिंदा है, किसी को छोड़ूंगा नहीं

  •  
  • Publish Date - March 9, 2019 / 08:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सीएम कमलनाथ ने वादा खिलाफी की है। सरकार ने कफन तक छीन लिया है, सारी योजना बंद कर दी है। केवल एक काम चल रहा है, वह है तबादला उद्योग। तबादलो का चेहरा कमलनाथ हैं, लेकिन इसके पीछे दिग्गी राजा हैं।

बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि मैं इंदौर में चुनौती दे रहा हुं कि हमारे निर्वाचित सदस्य का अपमान किया तो ईंट से ईंट बजा दूंगा। हमारे महापौर को परेशान किया जा रहा है। सरकारी कार्यक्रम में नाम तक नहीं लिखा जा रहा है। कांग्रेस नेता फीता काटने के लिए जेब में कैंची लेकर घूम रहे है।

यह भी पढ़ें : ग्वालियर को पर्यटन केंद्र में एक और इजाफा, नरेंद्र सिंह तोमर ने किया जियो साइंस म्यूजियम का शिलान्यास 

उन्होंने कहा कि टाइगर अभी जिंदा है, किसी को छोड़ूंगा नहीं। चौकीदार बनकर प्रदेश की सुरक्षा करेंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश भाजपा राज्य की कमलनाथ सरकार के खिलाफ शनिवार को धिक्कार आंदोलन कर रही है। इंदौर में इसका नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किया।