मामूली विवाद के चलते पड़ोसी युवक ने जलाया महिला को
मामूली विवाद के चलते पड़ोसी युवक ने जलाया महिला को
कोरबा। कोरबा के सीतामढ़ी बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के चलते पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने पड़ोसी महिला पर मिटटी तेल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने उसे सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिए हैं।वही पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का जुर्म दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें –बारातियों से भरी पिकअप पलटी ,मौके पर दो की मौत
पुलिस के अनुसार सीतामढ़ी बस्ती के यादव चाल पर किराये के मकान में रहने वाले सोनू महंत ने अपनी पड़ोसन सीमा यादव के साथ गाली गलौज करते हुए उसके घर पहुंचा और मिट्टी तेल डालकर माचिस से आग लगा दी।महिला ने खुद को जैसे-तैसे बचाने की कोशिश की, फिर भी वह बुरी तरह जल गयी। उसे अस्पताल ले जाया गया। पड़ोसियों के अनुसार, सोनू महंत शराब पीकर अपनी पड़ोसन सीमा यादव को अक्सर खूब गाली-गलौज करता है और बीते शाम भी आरोपी घर पहुचा और महिला से गाली गलौज करने लगा जिस पर सीमा यादव ने उसे गाली गलौज न देने की बात कही और दोनों के बीच बहस होने लगा ऐसे में आरोपी ने पीड़िता की 11 वर्षीया बेटी भारती यादव के सामने ही उसकी माँ पर मिट्टी तेल डाला और माचिस मार दिया। माँ को जलता देख उसने बचाने के लिए लोगों की मदद मांगी, लेकिन लोग तमाश बीन बनकर देखते रहे और वो बुरी तरह जल गई।
ये भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री के भतीजे पर यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला
कोतवाली थाना प्रभारी चंद्र शेखर बारीक ने बताया कि बयानों के आधार पर पुलिस ने इसे हत्या का प्रयास माना है। आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के पत्नी सविता का कहना है कि उसका पति निर्दोष है। उसे फंसाया जा रहा है।आपको बता दें, आरोपी और उसकी पत्नी ने लव-मैरिज किया है और यहाँ वे किराए के मकान में रहते हैं फिलहाल घायल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज सिम्स में जारी है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



