जहर सेवन करने वाले बीट गार्ड की मौत, मरने से पहले पत्नी पर लगाया आरोप

जहर सेवन करने वाले बीट गार्ड की मौत, मरने से पहले पत्नी पर लगाया आरोप

जहर सेवन करने वाले बीट गार्ड की मौत, मरने से पहले पत्नी पर लगाया आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: August 18, 2018 6:23 am IST

 कोरबा।  वन विभाग में बीट गार्ड के पद पर पदस्थ महेश कुमार कुंवर की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर सेवन से मौत का मामला सामने आया है। बता दें कि पांच दिन पहले महेश कुमार को जहर सेवन के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। उस दौरान उसने अपने बयान में यह कहा था कि उसकी पत्नी ने उसे जहर देने की कोशिश की है। जबकि उसकी पत्नी ने उसी वक्त अपने ऊपर लगे आरोप का खंडन किया था।

ये भी पढ़ें – बस्तर में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सुकमा में कई मकान क्षतिग्रस्त

 अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है पुलिस को दिए गए बयान में मृतक ने पत्नी पर दो बार पहले भी जहर देकर मारने की कोशिश का आरोप लगाया है हालांकि मृतक की पत्नी ने इन आरोपों से इनकार किया है वहीं पुलिस इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है दरअसल बालको के रहने वाले महेश कुमार बीट गार्ड के रुप में पदस्थ था और वर्तमान में उसकी तैनाती सतरेंगा मे थी करीब 5 दिन पूर्व बीट गार्ड जहर सेवन के कारण जिला अस्पताल में दाखिल हुआ था यहां इसका इलाज जारी था और बीट गार्ड ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी ने ही उसे जहर देकर मारने की कोशिश की है 5 दिन से चल रहे इलाज के बाद बीट गार्ड ने दम तोड़ दिया इधर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है और मृतक के आरोपों के आधार पर भी जांच करने की बात कह रही है हालांकि मृतक की पत्नी ने आरोपों से इनकार किया है फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है।

 ⁠

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में